परवेज अख्तर/सीवान:- नगर के महुआबारी मोहल्ले के संतोष वर्मा के घर से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चुरा ली है। संतोष वर्मा का घर दो दिनों से बंद था। घर के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी के भटनी बाजार गये थे। मंगलवार की शाम को स्थानीय लोगों की सूचना पर लौटकर आये थे। घर से एक किलो चांदी समेत लाखों रुपये का सामान गायब है। चोरी के समय संतोष वर्मा के घर में कोई सदस्य नहीं था। संतोष वर्मा के घर के सामने आभूषण की दुकान है। संतोष वर्मा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। चोरों ने घर के अंदर सभी कमरे का ताला तोड़कर अलमीरा और बक्से से भी सामान चुराया है। संतोष वर्मा ने बच्चों की शादी के लिए रखे आभूषण भी चोरी होने की जानकारी दी है।
गोशाला रोड में डॉक्टर दंपती के घर चोरी की कोशिश
शहर के गोशाला रोड स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में एक डॉक्टर दंपती के घर सोमवार की देर रात चोरी की कोशिश की गयी। चोर डॉ. राधाशरण सिंह के घर में पीछे का ग्रिल तोड़कर प्रवेश कर गए। इसके बाद चोरों ने घर में सो रहे डॉक्टर दंपती को बाहर से बंद कर दिया। चोरों ने एक कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया। लेकिन, वे घर में प्रवेश नहीं कर सके। हालांकि चोर किचेन से मिक्सी, कड़ासी व भगौना लेकर चंपत हो गए। गृहस्वामी के पुत्र डॉ. राकेश ने चोरी की जानकारी महादेवा ओपी को दी है। डॉ. राकेश ने नट गिरोह पर चोरी की आशंका जतायी है। कहा कि नट गिरोह के चार-पांच युवक दिन में रेकी करते हैं। उन्होंने भविष्य में बड़ी चोरी की आशंका जताते हुए इसपर यथाशीघ्र रोक लगाने की मांग की है। चोरी की सूचना मिलते ही महादेवा ओपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। महादेवा ओपी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत है। लोगों ने रात में सघन गश्ती की मांग की है।