सिवान के रहनेवाले AISF के राष्ट्रीय सचिव तीन दिनों के नेपाल यात्रा पर, क्यूबा के साथ एकजुटता के कार्यक्रम में होंगे शामिल

0
asif

परवेज अख्तर/सिवान :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(AISF) के राष्ट्रीय सचिव एवं सिवान निवासी सुशील कुमार तीन दिनों के नेपाल यात्रा पर होंगे। सिवान के गल्लापट्टी निवासी सुशील नेपाल में भारत के छात्रों का प्रतिनिधित्व करेंगें। 26-28 जुलाई को तीन दिनों के नेपाल यात्रा के क्रम में वे दुनिया कई हिस्सों से आए छात्रों के साथ संवाद कायम करेंगे। क्यूबा की क्रांति के 50 वर्ष पूरा होने पर यह कार्यक्रम नेपाल के काठमांडू में आयोजित है। इस कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी एवं क्यूबा क्रांति के सूत्रधार चे ग्वेरा की बेटी अलीदा ग्वेरा सहित दुनिया के कई हस्तियां भाग लेंगी। गौरतलब है कि आज़ादी के आंदोलन के दौरान बना देश का पहला छात्र संगठन ए आई एस एफ ने दुनिया के अंदर न्याय और समानता का हमेशा हितैषी रहा है। ए आई एस एफ वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डेमोक्रेटिक यूथ(WFDY) एवं इंटरनेशनल यूनियन ऑफ स्टूडेंट्स(IUS) का संस्थापक सदस्य रहा है। इससे पहले सुशील को अक्टूबर,2017 में रूस के सोच्चि में संपन्न विश्व युवा महोत्सव में भाग लेने का भी मौका मिला है। जिसमें दुनिया के 188 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali