परवेज अख्तर/सिवान:- जेल के अंदर बने स्पेशल कोर्ट में शुक्रवार को प्रतापपुर गोलीकांड सहित सेशन के तीन मामलों की सुनवाई की गई। हांलाकि योगेंद्र पांडे हत्याकांड को लेकर दो अलग-अलग चल रहा है। प्रतापपुर गोली कांड मामले में अभियोजन ने एडीजे पांच के कोर्ट से निष्पादित राज्य बनाम अफताब आलम केस का रिकॉर्ड मंगाने का आवेदन दिया। जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया। योगेंद्र पांडे हत्याकांड मामले में आरोपी धर्मात्मा पांडे की तरफ से डिस्चार्ज के लिए आवेदन दिया गया है। हालांकि इस मामले में शुक्रवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बहस के लिए एक दिगर समय दिए जाने की मांग की। आरोपी पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में हाजिर हुए। इधर मजिस्ट्रेट कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। परंतु मजिस्ट्रेट कोर्ट में किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा के स्थानांतरण के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट से जुड़े मामलों में सुनवाई नहीं हो पा रही है। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद मौजूद थे।
प्रतापपुर गोली कांड मामले में की गई सुनवाई
विज्ञापन