परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के टेघड़ा पंचायत के बंगरा सामुदायिक भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन रामदेव विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया डॉ. राजाराम राय, मंच के महाराजगंज प्रखंड के अध्यक्ष गोल्डेन शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।शिविर में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक अनुपम आदित्य ने सैंकड़ों रोगियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं तथा परामर्शद दिया। बताया गया कि शिविर में उपस्थित सभी लोगों को एक वर्ष तक फ्री इलाज़ किया जाएगा। इस अवसर पर रामदेव विचार मंच का विस्तार करते हुए उज्ज्वल आनंद को महाराजगंज प्रखंड का उपाध्यक्ष और जितेंद्र पांडेय को प्रखंड महासचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन