परवेज अख्तर/सीवान:- फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इसके रोगियों की पहचान के लिए गांवों में तीन दिवसीय नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत गांवों में रात में शिविर लगाकर स्वास्थ्यकर्मी खून के नमूने इकट्ठे कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार की रात भगवानपुर गांव के नोनिया टोली में शिविर का आयोजन कर लोगों के खून के नमूने लिए गए। इसमें 140 लोगों के खून के नमूने लिए गए। दो दिनों में करीब तीन सौ लोगों के खून के नमूने लिए जा चुके हैं। भगवानपुर में आयोजित शिविर में केटीएस जावेद मियांदाद, योगेन्द्र चौधरी, ललन राम, उपेन्द्र सिंह व राकेश यादव थे।
विज्ञापन