परवेज़ अख्तर/सीवान:- श्रावण मास के तीसरी सोमवारी को बाबा हँसनाथ की नगरी सोहगरा शिवधाम शिवभक्तों से पटा रहा और जय जय शिव के नारों से गूंजता रहा। शिवभक्त काफी दूर दूर से शिव धाम पहुचे थे और नागपंचमी के मौका का भी लाभ उठाते हुए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलार्पण किया। जिला परिषद अध्यक्षा संगीता चौधरी भी सोमवार की सुबह सोहगरा पहुचीं और मंदिर के बाहर से लाइन में लगे आमलोगों के साथ पंक्तिबद्ध होकर गर्वगृह तक पहुची और पौराणिक शिवलिंग पर जलाभिषेक की। जीप अध्यक्षा को पंक्तिबद्ध होकर गर्भगृह तक जाने के क्रम में कई महिला पुरुष सेल्फी लेते देखे गये उनके साथ जिला पार्षद समरजीत सिंह, हितेश कुमार, डब्लू यादव, शुशीला देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद रहे। सोहगरा शिवधाम में तीसरे सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया बहुत शिवभक्त रविवार देर शाम सरयू तटों से जलभर पहुच गये थे और सोमवार अहले सुबह जल अर्पण किया। श्रद्धालुओं की किसी तरह की परेशानी न हो इसके पुलिस प्रशासन के अलावा मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा ग्रवगृह से लेकर चारो तरफ मुस्तैद दिखे।
सोहगरा धाम शिव भक्तों से पटा, जीप अध्यक्षा ने सादगीपूर्ण की पूजा
विज्ञापन