परवेज अख्तर/सिवान : साहिब दरबार सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को प्रखंड के चटेया, जयी छपरा, चीरा, ग्यासपुर गांवों में करीब चार दर्जन से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रदूषण की समस्या काफी तेज से बढ़ रही है, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। देश में ई-कचरा बढ़ने से प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सभी लोग पौधारोपण करें तो देश को प्रदूषणमुक्त बनाने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने गांव के लोगों से अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की अपील की।
विज्ञापन