[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जामो थाना क्षेत्र के डुमरा-तेलिमापुर मुख्य मार्ग पर केदार सिंह के खेत के समीप पुल के साइफन के अंदर प्लास्टिक के बोरे में एक युवती का शव देख आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतका की हत्या कई दिन पूर्व की गई है। शव के सड़ जाने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी। मामले में पुलिस ने स्थानीय हल्का चौकीदार के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय केदार सिंह के खेत में कुछ मजदूर गेहूं की कटनी कर रहे थे। पास में साइफन के नीचे मजदूरों ने एक प्लास्टिक के बोरे को देखा। वहीं बोरे से बदबू भी आ रही थी। मजदूरों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद लोगों ने जब बोरा को हटाया तो उसमें कुछ सामान रखे जाने जैसा प्रतीत हुआ। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर स्थानीय थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और बोरे को अपनी उपस्थिति में खोलवाया तो उसे में एक महिला का शव सड़े गले अवस्था में पाया। इसके बाद उसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि शव के सड़ जाने के कारण यह पहचानना मुश्किल हो गया था कि मृतका महिला है या युवती , लेकिन शरीर को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह किसी महिला का शव है। मृतका ने नाइट ड्रेस पहना था।
पुलिस कर रही जांच, आर्केस्ट्रा नर्तकी का तो शव नहीं
मृतका का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले पुलिस को इस बात का शक है कि यह बॉर्डर एरिया है और यहां अपराधियों ने किसी और जगह हत्या कर मृतका के शव को यहां लाकर फेंक दिया है। जिससे साक्ष्य को मिटाने में आसानी होगी। दूसरी तरफ बॉर्डर एरिया में आर्केस्ट्रा संचालकों की भरमार है। ऐसा भी हो सकता है कि अपराधियों ने किसी नर्तकी की हत्या कर उसके शव को यहां फेंक दिया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।