परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के अनुमण्डल कार्यालय में मंगलवार को चलंत लोक अदालत लगाया गया। लोक अदालत में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना से न्यायिक सदस्यों की टीम आई थी। न्यायिक सदस्यों की टीम ने पूर्व सीजेएम मो. अब्दुल रहीम अंसारी के नेतृत्व में 2573 मामलों या वादों का निपटारा किया। प्रधान लिपिक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि चलंत लोक अदालत में महाराजगंज, दरौंदा, बसंतपुर, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी व सिसवन प्रखंड के टेलीफोन, विद्युत विपत्र, दाखिल खारिज, 107 व सर्टिफिकेट केस से संबंधित वादों व मामलों का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि सातों प्रखंडों को मिलाकर 107 के 221 मामले, दाखिल खारिज से संबंधित 2306 मामले, सर्टिफिकेट केस के 34, टेलीफोन के 8 व विद्युत विपत्र से संबंधित 4 मामलों का निष्पादन किया गया। उन्होंने बताया कि टेलीफोन बिल के चालीस हजार सात सौ रुपये पर समझौते के बाद 27 हजार पांच सौ रुपये की त्वरित वसूली की गई। वही बिजली विपत्र के 58 हजार 113 रुपये पर समझौते के बाद 48 हजार 113 रुपये की तत्काल वसूली हुई। मौके गैर न्यायायिक सदस्य संजय कुमार मिश्रा सहयोगी के रूप में मौजूद थे।
चलंत लोक अदालत में ढ़ाई हजार मामलों का निपटारा
विज्ञापन