भैंस चराने गई दो बच्चियों की पइन में डूबने से मौत

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सरायपड़ौली गांव में सोमवार की शाम दो बच्चियों की कठही पुल के पास नहर के पईन में डूबने से मौत हो गयी है। मरने वाली बच्चियां गणेश राय उर्फ रकटू यादव की पुत्री रीमा कुमारी(12 वर्ष) व हरि यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी(13 वर्ष) थीं। ग्रामीणों के अनुसार दोनों भैंस चराने गईं थीं। देर शाम को जब दोनों घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान दोनों बच्चियां कठही पुल के पास नहर के पईन में मृत पाईं गईं। एक साथ दो बच्चियों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गईं। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों का दाह संस्कार कर दिया। दोनों मृत बच्चियां उत्क्रमित हाई स्कूल सरायपड़ौली की छठी व सातवीं वर्ग की छात्राएं थीं। रीमा छठे वर्ग की व गुड़िया सातवें वर्ग की छात्रा थी। मंगलवार की सुबह स्कूल खुलने पर जब इसकी जानकारी हुई तो हेडमास्टर लखीचंद पंडित की अध्यक्षता में स्कूल में शोकसभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई। शोकसभा में शिक्षक सनीश कुमार, रामनारायण प्रसाद, अशेश्वर तिवारी, पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, सत्यदेव प्रसाद व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali