परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर से पूर्व से भूमि विवाद को लेकर सोमवार की रात एक 13 वर्षीय स्कूली छात्र के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के बरीदेवरिया निवासी व वर्तमान में ब्रज किशोर डीएवी स्कूल के पीछे अयोध्यापुरी निवासी रमेश मांझी ने मुफस्सिल थाना को दिये आवेदन में गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के बड़ीदेवरिया निवासी रामजतन साह पर अपने 13 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के अपहरण का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता ने बताया कि में किराये के मकान में सात साल से रहता हूं। सोमवार की शाम सात बजे मेरा पुत्र शिवम कुमार घर से श्रीनगर बाजार गया जो मंगलवार की देर शाम तक वापस नहीं आया। मैंने अपने स्तर से काफी खोजबीन की। वहीं रिश्तेदारों से भी फाेन पर शिवम के बारे में पूछा लेकिन कोई सुराग नहीं चला। गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के बड़ीदेवरिया निवासी रामजतन साह से मेरा भूमि विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। मुझे शक है कि रामजतन साह द्वारा हीं मेरे पुत्र का अपहरण किया गया है। श्रीनगर मोड़ पर मेरी कपड़े की दुकान है। मुझे तीन पुत्र व दो पुत्री हैं।
भूमि विवाद को लेकर छात्र का अपहरण, मामला दर्ज
विज्ञापन