परवेज़ अख्तर/सिवान :-जिले का प्रसिद्ध भगवानपुर थाना क्षेत्र के सकरी का महावीरी आखाड़ा व मेले के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई हैं। इससे पहले पथराव की घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई में निर्दोष लोगों को फंसाने के विरोध में लोगों ने पिछले साल अखाड़ा व मेले का आयोजन नहीं किया था। लेकिन, इस बार इसके लिए प्रशासन के निर्देशानुसार दो नए लोगों ने अखाड़ा व जुलूस निकालने के लिए थाने में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। इसमें शंकरपुर से तेरस मांझी व सकरी से पंकज कुमार सिंह ने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। इससे इस बार मेले की उम्मीद जगी है और लोग उत्साहित हैं। सकरी का महावीरी मेला जिले के प्रसिद्ध मेले में सुमार हो गया था। मेले में कई बार बवाल हुआ है। पथराव की घटनाओं में कई अधिकारी चोटिल हुए हैं। इन घटनाओं को लेकर हर बार पुलिस आयोजकों व अन्य समाजिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर करवाई करती रही है। प्रशासन की कार्रवाई से नाराज लोगों ने पिछले साल लाइसेंस नहीं लिया। फलस्वरुप मेले का आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन, इस बार लाइसेंस के लिए आवेदन मिलने से एक बार फिर सकरी में महावीरी मेले व जुलूस निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के सकरी में निकलेगा महावीरी आखाड़ा
विज्ञापन