जेडीयू का सक्रिय सदस्य लड़ सकता सांगठनिक चुनाव

0
jdu

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जेडीयू के सांगठनिक चुनाव को निष्पक्ष कराने को ले जिला परिषद के सभागार में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों को 4 से 8 सितंबर तक होने वाले प्रखंड चुनाव के क्रियाकलाप से अवगत कराया गया। जिला पर्यवेक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पार्टी का चुनाव पूरी तरह से संवैधानिक है, पार्टी का कोई भी सक्रिय सदस्य चुनाव लड़ सकता है। बताया कि प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव पांच दिनों में संपन्न कराकर जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके लिए 13 को नामांकन जबकि जरूरत पड़ने पर 14 को वोटिंग होगी। सांगठनिक चुनाव पूरी तरह से लोकतांत्रिक पद्धति के अनुसार होगी। जिला निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू प्रसाद ने बताया कि प्रखंड चुनाव के पहले चरण में बुधवार को आंदर, बसंतपुर व नौतन में प्रखंड अध्यक्ष व कार्यसमिति के सदस्य का चुनाव होगा। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ने पार्टी के सांगठनिक चुनाव के जरिए संगठन की मजबूती व पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक प्रचारित करने पर जोर दिया। मीडिया संयोजक निकेशचंद्र तिवारी ने चुनावी कार्यक्रमों को सार्वजनिक करने व प्रचार-प्रसार कर इसकी जानकारी सभी सदस्यों को देने का सुझाव दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, प्रो. अभय कुमार सिंह, शंभु प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, सुशीला देवी, इंदू देवी, चंदा देवी, जयनाथ ठाकुर, सत्येन्द्र ठाकुर, अमितेश प्रताप सिंह, मुखिया सोहन राम, सुशील गुप्ता, अनिल कुमार, ललन चौधरी, मुर्तुजा अली पैगाम, बैरिष्टर यादव व मोहन राजभर थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali