परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल माधोपुर के परिसर में मंगलवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा समन्वय समिति के संयोजक बच्चा यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का सम्मेलन हुआ। इसमें शामिल शिक्षकों ने शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। शिक्षक नेताओं ने सभी शिक्षकों से पांच सितम्बर को आयोजित पटना के संजय गांधी उद्यान में अपने हक व अधिकार को लेकर अपनी मांगों के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। सम्मेलन में पहुंचे शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हम शिक्षकों के साथ सौतेला रवैया अपना रही है। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा के निर्देश पर वेदना रैली में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सम्मेलन को जिला संघर्ष शिक्षक मोर्चा के अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक जाकिर अहमद, दीनानाथ पांडेय, पचरूखी प्रखंड के सचिव जयप्रकाश सिंह, संकुल समन्यवक काशिफ इसरार, शिक्षक वसारत हुसैन, अनिल मांझी, अवधेश सिन्हा, जयराम राम, विनोद यादव, मोहम्मद राशिद, जेके सिंह, मनोज कुमार यादव, सुदामा प्रसाद, जयशंकर, अमजद अली, मीना कुमारी, आदित्य कुमार पासवान, विगन राम, विजय कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर शिक्षक सुमन कुमार सुमन, शाइस्ता परवीन, राजीव रंजन आदि सहित सभी शिक्षकों ने वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इधर लकड़ी नबीगंज बीआरसी के सामने शिक्षक ब्रजकिशोर राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाई। इसमें संतोष कुमार सिंह, मोतीलाल प्रसाद, संजेश कुमार, अमरीश, अरुण यादव, रामा प्रसाद आदि शामिल हुए।
नियोजित शिक्षक 5 को करेंगे शिक्षक दिवस का बहिष्कार
विज्ञापन