परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के अध्यक्षता में मुहर्रम व महावीरी आखड़ा मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसमे जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य तथा गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहां की सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए मोहर्रम व महावीरी मेला आखड़ा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एक दूसरे का सहयोग करे और मिल जुल कर आनंद उठाये। किसी प्रकार का अप्रिय घटना न हो सामाजिक सौहार्द बनी रहे क्योंकि कोई भी पर्व त्यौहार मिलजुल कर मनाने से खुशी मिलती है। वही उन्होंने अपील किया की आप लोगो क्षेत्र में शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्व के लोगो पर नजर रखे और इसकी सुचना अविलंब थाना को दे की समय रहते क़ानूनी कार्रवाई किया जा सके। साथ ही लाइसेंस भी बनवाले क्योंकि लाइसेंस नही लेने पर भी कार्रवाई की जायेगी। किसी प्रकार से शांति भंग करने वालो को बक्सा नही जायेगा। इस बैठक में जदयू वरिष्ठ नेता अब्दुल करीम रिजवी, पूर्व प्रखंड प्रमुख महाराजगंज सह मुखिया प्रतिनिधि सारंगपुर पंचायत इम्तेयाज अहमद,अखलाख अहमद उर्फ़ गोपी, शहाबुद्दीन मियां, मनान एराकी ,अब्दुल करीम कुरैसी, कृष्णकांत मिश्रा, मुखिया मुन्ना मिया, पूर्व मुखिया बशिष्ठ प्रसाद, राजद नेता शम्भू तिवारी, पूर्व मुखिया अशोक कुमार शर्मा, धर्मेंदर तिवारी, मेघु साई समेत थाना के सभी पुलिसकर्मी व कई ग्रामीण उपस्थित थे।
तरवारा थाना में मुहर्रम व महावीरी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
विज्ञापन