परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा मेन रोड स्थित खादी भंडार के निकट सोमवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस और बाइक सवार के बीच मारपीट हुई। इसमें पुलिस और बाइक सवार दोनों चोटिल हो गए। घायल पुलिस का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ। पुलिस ने बाइक सवार को बाइक जांच में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि मैरवा पुलिस मझौली चौक से गुठनी मोड़ जाने वाले मेन रोड में खादी भंडार के निकट वाहन जांच कर रहे थे। एक दर्जन बाइक वाहनों को पुलिस ने पकड़ा। बाद में बाइक चालकों को चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया। वहीं एक बाइक का चालान काट दिया गया। बाइक चालक ने चालान की राशि तत्काल जमा करने में असमर्थता व्यक्त की। कहा कि उसके पास इतने रुपए नहीं हैं। पुलिस बाइक थाने ले जाने लगी। इसके बाद बाइक लेकर बाइक चालक भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे गुठनी मोड़ पर घेर लिया। इसके बाद बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक सवार ने पुलिस से पूछा कि हेलमेट लगाने का कानून सिर्फ आम लोगों का है या पुलिस पर भी है लागू होता है। इतना सुनकर पुलिस भड़क गई और नोंकझोंक के बाद मारपीट की नौबत आ गई। खींचातानी के बाद थप्पड़ भी चले।
मैरवा में पुलिस व बाइक सवार के बीच मारपीट
विज्ञापन