[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के डॉ. अशोक कुमार के परिसर में सोमवार को एचएमएआई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यतीन्द्रनाथ सिन्हा की अध्यक्षता में होमियोपैथिक चिकित्सको की बैठक हुयी। जिसमें 29 अप्रैल को शहर के टाउन हॉल में आयोजित होमियोपैथिक साइंटिफिक सेमिनार की तैयारी की समीक्षा की गई। इसमें सभी बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही तकनीकी स्तर से अलग-अलग उप समितियों का गठन कर कार्यों का बंटवारा भी किया गया। होमियोपैथिक साइंस की महत्ता व आज के बाजारवाद में उसकी उपयोगिता के लिए जनजागरण के तहत होमियोपैथिक यात्रा बड़हरिया के लिए रवाना हुई। बड़हरिया से ए.सं. के अनुसार, प्रखंड के तरवारा रोड स्थित डॉ. अनिल कुमार सिंह के क्लीनिक परिसर में होमियोपैथिक के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमैन की 263वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जहां आयोजित नि:शुल्क शिविर में करीब डेढ सौ मरीजों की जांच कर दवा दी गई। उद्घाटन एचएमएआई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यतीन्द्र नाथ सिन्हा, जिलाध्यक्ष डॉ. जमालुद्दीन अहमद, पीएचसी के प्रभरी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जेपी प्रसाद, डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. अनिल गिरि, डॉ. अनिल सिंह, परमात्म मिश्र,डॉ. राजन शाही, डॉ. अहसान, डॉ. अरमान, डॉ. मामून याहिया, डॉ. अब्दुल्लाह याहिया ने किया। डॉ. हैनिमैन के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। डॉ. यतीन्द्रनाथ सिन्हा और डॉ. जमालुद्दीन अहमद ने कहा कि पूरे विश्व मे भारत होमियोपैथ जगत में सबसे आगे है। होमियोपैथ एक सस्ता इलाज है जिससे बीमारी से हमेशा छुटकारा मिलता है। डॉ. अनिल गिरि और डॉ. संगीता सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के अनेकों रोग का इलाज आसानी से होमियोपैथ से संभव है। मौके पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार वर्मा, किशोर श्रीवास्तव, गांधी जी, अरुण सिंह अनिल मिश्र, सानू खान, शाहरुख खान व राजू साह थे।
पूरे विश्व में भारत होम्योपैथी में है आगे
विज्ञापन