परवेज अख्तर/सिवान : सिविल सर्जन आशीष कुमार गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण, दवा स्टाक पंजी आदि की जांच की। सीएस ने ओपीडी व इनडोर में कितने प्रकार की दवाओं का वितरण किया जा रहा है इसकी विस्तार से जानकारी ली। रोगियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे लैब जांच व एक्स रे मशीन नहीं होने से परेशानी से अवगत कराने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका हल किया जाए। सीएस से ग्रामीणों द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वकील सिंह चौहान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहने की जानकारी दी गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने मन से आते ह
विज्ञापन