परवेज अख्तर/सिवान:- दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक हुई। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने पूजा पंडालों में बिजली के वायरिंग में अच्छे किस्म के तारों का प्रयोग करने को कहा। साथ ही सभी पूजा समितियों से मवालियों पर नजर रखने के लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने को कहा। ताकि पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने प्रखंड में पहले से चिन्हित किए गए चौंतीस स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पुलिसबल की तैनाती के लिए एसडीओ को प्रतिदिन भेजने की सभी को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सभ्य समाज की पहचान है। कहा कि पुलिस की नजर पूरे क्षेत्र पर रखे हुए है। पूजा में डीजे, अश्लील डांस व गाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सभी पूजा समितियों से लाइसेंस के लिए अविलंब आवेदन देने को कहा, ताकि परेशानियों से बच सकें। मौके पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ युगेश दास, थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एसआई के के सिंह, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, सुशील कुमार मिश्र, जीतेन्द्र कुमार पासवान, बीडीसी सुगेन सिंह, हरिकिशोर चौधरी, उपमुखिया संदीप कुमार, सावलिया बिहारी पाण्डेय, पूर्व सरपंच रघुवर पाण्डेय, हीरालाल मांझी, अशोक राय व पंकज प्रसाद थे।
मवालियों पर रहेगी प्रशासन की सुरक्षा के मानकों का ध्यान
विज्ञापन