बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ सौंपा 25 हजार का चेक

0
baad

परवेज अख्तर/सिवान : बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सकों के संगठन नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) के तत्वावधान में बिहार में उत्पन्न बाढ़ विभीषिका में सरकार को सहयोग करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपए देने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में नीमा के अध्यक्ष डॉ. चिराग अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार से मिलकर 25000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट सौंपा। अनुमंडल पदाधिकारी ने नीमा के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार यदि सारे लोग और विभिन्न संगठन सरकार की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे तो बड़ा से बड़ा संकट का समाधान आसानी से किया जा सकता है। डॉ. चिराग अली ने बताया कि नीमा का उद्देश्य बीएएमएस तथा बीयूएमएस चिकित्सकों के हितों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के मुद्दों को भी देखना है और इसी क्रम में नीमा विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है। अभी बाढ़ राहत कोष में सहयोग देने के बाद बड़े पैमाने में नीमा द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाने वाला है और जब कभी भी समाज को नीमा की जरूरत होगी नीमा हमेशा समाज के साथ खड़ा नजर आएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali