[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान :- बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन जिला इकाई का चुनाव 29 अप्रैल को स्थानीय पुलिस लाइन में होगा। बता दें कि कुल सात पदों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा। 7 पदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, सयुक्त सचिव, अंककेक्षक एवं केंद्रीय सदस्य के लिए मतदान संपन्न होगी। इसके अलावा 12 डेलीगेट्स के लिए भी मतदान होगा। इसके पूर्व 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया जाएगा। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के वर्तमान मंत्री मनोज राम ने बताया कि बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के चट्टानी एकता और पुलिसकर्मियों के मनोबल को बनाए रखने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं और वरीय अधिकारियों के साथ और सदस्यों की परेशानी को दूर करना उनका मकसद है। इसको लेकर चुनाव आयोजित किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच 26 अप्रैल की सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा एवं 29 को सुबह सात से पांच बजे तक मतदान होगा। जिले के करीब एक हजार सिपाही, हवालदार एवं पीटीसी सिपाही इसमें वोट डालेंगे। इसके उपरांत मतगणना शुरू होगी। देर रात तक चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव पुलिस अधीक्षक के देखरेख में संपन्न होगा। चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव पदाधिकारी एवं चुनाव पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा चुनाव में पुलिस उपाधीक्षक प्रारक्ष की भूमिका अहम है। इनके देख रेख में पुलिस लाइन में सारी व्यवस्था होगी। चुनाव के दौरान इंस्पेक्टर एवं कई थाना के थानाध्यक्ष की तैनाती भी रहेगी। इसके पूर्व यह चुनाव दिसंबर 2017 में हुआ था, जिसका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए था। वही चुनाव को जातीय समीकरण से जोड़ा जा रहा है। पूरी तरह से जातीय समीकरण पर यह चुनाव आयोजित की जा रही है।
पुलिस मेन्स एसोसिएशन का चुनाव 29 को
विज्ञापन