परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के दावे मैरवा में खोखले साबित हो रहे हैं। शनिवार को 20 घंटे तक बिजली गायब रही। इधर पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति की यही स्थिति बनी हुई है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र प्रतिदिन 10 घंटा से अधिक विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है। लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर पर काम करने वाले लोग परेशान हैं। सुबह में बिजली नहीं रहने से कई घरों में पानी को लेकर परेशानी बढ़ गई है।
विज्ञापन