[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी स्थित संकट मोचन मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव सोमवार को पारंपरिक रूप से मनाया गया। इस दौरान भक्तिमय गीत-संगीत से संपूर्ण महौल भक्तिमय हो गया था। मौके पर मंदिर परिसर को फूल व लाइट से भव्य तरीके से सजाया गया था। वार्षिकोत्सव पर पूजा-अर्चना की शुरुआत सुबह दस बजे से हुई। मंदिर परिसर में स्थापित देवी-देवताओं की पूजा सुबह नौ बजे से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से की गई। वार्षिकोत्सव के अवसर पर गर्भ गृह में स्थापित देवी-देवताओं के दिव्य दर्शन का कार्यक्रम 11 बजे से जबकि दोपहर बारह बजे से महाभंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संकट मोचन मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मंदिर के निर्माण के बाद से ही प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है। बताया कि शाम में कोलकाता के आराधना जागरण ग्रुप ने झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सदस्य मोहन शर्मा ने कहा कि श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए रामेश्वर धाम मंदिर जाते हैं, हालांकि संकट मोचन मंदिर में भी रामेश्वर धाम की झलकियां उन्हें देखने को मिलेगी। उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि संकट मोचन मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर के साथ ही सब्जी मंडी को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सचिव राजीव रंजन ने मंदिर के वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन के लिए वार्ड 20 समेत पूरे जिले के श्रद्धालुओं से मिले सहयोग की सराहना की। कैलाश कश्यप ने 2019 में मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम को और वृहद रूप देने की बात कही। इस मौके पर मुनुक गुप्ता, अमर गुप्ता, लक्ष्मी नारायण, मनोज गुप्ता, संतोष कुमार, रजनीश कुमार, किशोरी लाल प्रसाद, विकास कुमार, पवन कुमार, गुड्डू कुमार व बंटी गंधर्व समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
गर्भगृह में देवी-देवताओं के दिव्य दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
विज्ञापन
informative
Comments are closed.