परवेज अख्तर/सिवान : विधिक सेवा प्राधिकार ने एक नीतिगत निर्णय लेते हुए तय किया है कि एक चिकित्सक विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय के भवन में नियुक्त रहेंगे जो सिविल कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ताओं को जरूरत पड़ने पर तत्काल चिकित्सा एवं अन्य सुविधा मुहैया कराएंगे। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह नीतिगत निर्णय जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर एवं प्राधिकार के पदाधिकारियों की सहमति के बाद लिया गया है। इसके अंतर्गत एक दिन के अंतराल पर चिकित्सक प्राधिकार के भवन में उपस्थित रहेंगे तथा अधिवक्ताओं के साथ अन्य किसी भी जरूरतमंद की चिकित्सा करेंगे चूंकि सिविल कोर्ट में लगभग 12 सौ अधिवक्ता प्रतिदिन काम करते हैं।
विज्ञापन