[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]आगामी 26 अप्रैल को होगी फखरेदोआलम कॉन्फ्रेंस
18 बच्चों की होगी दस्तारबंदी
बिहार समेत कई राज्यों से भाग लेंगे कई ओलमा व सोअरा, तैयारियाँ जोर-शोर से
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सदर प्रखण्ड के बघड़ा गांव स्तिथ मदरसा जामिया इस्लामिया दारुल कुरआन के प्रांगण में आगामी 26 अप्रैल यानी गुरुवार की रात्रि में बड़े ही धूम-धाम से 18 बच्चों की दस्तारबंदी व फखरेदोआलम कॉन्फ्रेंस का आयोजन मौलाना शिबतुल्लाह साहब की अध्यक्षता में जायेगी। जिसको लेकर आज मंगलवार को मदरसे के प्रांगण में आयोजित कॉन्फ्रेंस व दस्तारबंदी को सफल बनाने को लेकर एक बैठक समाजसेवी डॉक्टर सोयेब खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान श्री खान ने कहा की आयोजित कार्यक्रम की तैयारियाँ ग्रामीण व आस-पास के लोगों के द्वारा जोर-शोर व जन सहयोग से किया जा रहा है।बैठक के दौरान समाजसेवी श्री खान ने कहा की मदरसे के संस्थापक हाफिज मोजिबुर्ररहमान साहब का योगदान उक्त 18 बच्चों के दस्तारबंदी में काफी सराहनीय है। साथ ही श्री खान ने कहा की हाफिज मोजिबुर्ररहमान साहब जैसे शख्सियत ने मदरसे की बुनियाद रख गाँव व आस-पास के इलाकों में दिनी शिक्षा में चार चाँद लगाने का काम किया है जिसे ताकयामत तक नही भुलाई जा सकती है। श्री खान ने कहा की इस आयोजित दस्तारबंदी व कॉन्फ्रेंस में बिहार के अलावे कई राज्यों से कई नामी गिरामी ओलमा व सोअराओं में क्रमश:नाशिर रज़ा खान बेंगलौर ,शगीर अहमद शबा मुरादाबाद, मौलाना अजहरुल कादरी नानपुर सीतामढ़ी , अख्तर जेया मुजफ्फरपुर ,मौलाना अली इमाम साहब दरभंगा ,मौलाना असलम साहब सीता मढ़ी समेत कई ओलमा व सोअरा तशरीफ़ ला रहे है। यह कार्यक्रम रात भर चलेगी जो नमाजे फजर से पहले दुआ सलाम के बाद समाप्त होगी।
कार्यक्रम में दूर दराज से आने वाले महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए कमिटी के द्वारा खाने -पीने के उत्तम प्रबंध भी किये गए है।इसके अलावा और भी उचित प्रबंध किये गए है ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाई श्रद्धालुओं को न हो।श्री खान ने बताया की आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू नेता सह सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मंसूर आलम, पुर्व मुखिया शाहिद हुसैन ,वाहिद हुसैन,इंशाद खान ,इरशाद खान, ऐनुल खान ,कयूम खान,हाजी परवेज़ खान ,अली हसन खान ,मोजिबुल उर्फ़ गुलटेन,कमाल अहमद खान,रफीक खान समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहेगें।उधर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में शहनवाज खान ,अशफाक खान,फैयाज खान,रमीजअंजूम खान उर्फ़ सन्नी , इमदाद हुसैन, फरहान खान ,सहरेयार खान ,तमन्ना खान समेत कई ग्रामीण व आस-पास के लोग लगे हुये है।