परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के पास से शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी लेने के आरोप में पकड़े गए दोनों आरोपितों को गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उनके पास से एक नोकिया मोबाइल, सिम, अपाची बाइक व एक लाख रुपया बरामद हुआ है। आरोपितों की पहचान गोरेयाकोठी थाने के खगनी निवासी लालजी मिश्रा का पुत्र विश्वजीत मिश्रा उर्फ छोटू मिश्रा व मुफस्सिल थाने के सरसर गांव का योगेंद्र भगत पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि 28 सितंबर को दोनों बदमाशों ने शहर के कागजी मोहल्ला स्थित आरएस ज्वेलर्स के मालिक अजय कुमार से रंगदारी की मांग की थी। इसकी सूचना उसी दिन स्वर्ण व्यवसायी ने टाउन थाने की पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। इधर तय तिथि के अनुसार दोनों अपराधी रंगदारी की रकम लेने के लिए बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां पर उन्हें एक लाख रुपया दिया गया। इस दौरान दोनों को पकड़ने के लिए लगाई गई पुलिस टीम आसपास छिपी थी। आखिरकार दोनों को सरसर गांव के पास नहर पर पकड़ लिया गया। इस दौरान आरोपितों की ओर से फायरिंग भी की गई। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित के नेतृत्व में पकड़ने के लिए बनायी गयी पुलिस टीम के सदस्यों में दारोगा योगेंद्र प्रसाद, उपेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार ठाकुर, रामबालक यादव, उज्ज्वल कुमार, तनवीर आलम, सिपाही चंदन कुमार व पंकज कुमार थे।
आर एस ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाले गए जेल
विज्ञापन