दर्शन से पूर्ण होती है मनोकामना
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव श्रीकांत धाम में अष्टभुजी दुर्गा जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। यहां के लोगों में आस्था है कि अष्टभुजी मां के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय ने बताया कि मां अष्टभुजी की प्रतिमा कल्याणकारी है जिनके दर्शन मात्र से ही मनोकामना पूर्ण हो जाती है। मंदिर के परंपरा के अनुसार चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र में विधिवत सप्तशती का पाठ किया जाता है और वैदिक है मंत्रोचार से मां की पूजा अर्चना की जाती है। इस वर्ष के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि इस बार मां हाथी पर सवार होकर आ रही है इसलिए उत्तल पुथल की संभावना रहती है इसके लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। कर्मकांड का निर्वहन पंडित शैलेंद्र पांडेय कर रहे हैं। कालरात्रि के रात्रि में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी नवमी तिथि को एकावन कन्या कुंवारियों का विधिवत पूजन होगा तथा इस अवसर पर बाल भोज का भी आयोजन किया जाएगा जहां सैकड़ों बालकों को भोजन कराया जाएगा और इसी दिन पूर्णाहुति संपन्न होगा। नवमी के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एक एक समिति भी बनाई गई है। इस अवसर पर राजकुमार , मैनेजर साहब, संदीप कुमार अधिवक्ता अरविंद कुमार पांडेय, हिमांशु भूषण पांडेय, आदि मौजूद थे।