परवेज़ अख्तर/सिवान:- जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 स्थित ओवरब्रिज के पास से चोरी की चार मोबाइल के साथ एक युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जीआरपी के सिपुर्द कर दिया। मामले में आरपीाएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गोरखपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ वाराणसी ऋषि पांडेय द्वारा यात्रियों केसामानों की चोरी से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु प्लेटफॉर्म 2 व 3 पर स्थित ओवरब्रिज के पास सअनि श्रवण कुमार शर्मा, सअनि ब्रज भूषण सिंह, सिपाही रमेश व राजू यादव द्वारा निगरानी की जा रही थी। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के कसाई टोला अड्डा नंबर 3 निवासी अबुबकर को चोरी के चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह चलती ट्रेन में यात्रियों के सोने के बाद उनके मोबाइल की चोरी करता था।चारों मोबाइल चोरी के हैं। उक्त कार्रवाई के बाद इसे जीआरपी को सिपुर्द कर दिया गया है। बरामद उक्त चारों मोबाइल की कीमत 14 हजार के आसपास है।
चोरी के चार मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
विज्ञापन