[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक परिसर में मंगलवार की सुबह अचानक उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार यहां रुपये की निकासी करने आई जीविका दीदी सहित तीन महिलाओं को बैंक के कैशियर ने पीट दिया। इसके बाद बैंक के उपभोक्ता आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को किसी तरह से शांत कराया। मामले में बताया जाता है कि विदित हो कि जगदीशपुर निवासी प्रियंका कुमारी पप्पू जीविका समूह में कार्य करती हैं। उक्त जीविका दीदी मंगलवार को अपने समूह का 20 हजार रुपये बैंक से निकालने के लिए सेंट्रल बैंक के नौतन स्थित शाखा में पहुंची थीँ। जब प्रियंका ने बैंक के कैशियर से पैसे मांगे, तो कैशियर अखिल बैठा महिला को अपशब्द कहने लगे। कैशियर के इस बर्ताव का प्रियंका सहित कई महिलाओं ने विरोध किया। इस पर कैशियर ने बैंक में रखा स्टील का स्केल उठाकर प्रियंका सहित तीन महिलाओं की पिटाई कर दी। इसको लेकर बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि पूर्व में भी कैशियर के बर्ताव से ग्राहकों से नोकझोंक होती रही है। कैशियर के बर्ताव से गुस्साए ग्राहकों ने लगभग दो घंटे तक हंगामा करते हुए कैशियर को गिरफ्तार करने एवं हटाए जाने की मांग करते रहे। मारपीट की सूचना पाकर नौतन थाना प्रभारी अनिल कुमार बैंक में पहुंचकर ग्राहकों को शांत कराया और पीड़ित महिला द्वारा लिखित आवेदन लेकर जांच की बात कही।
बैंक कैशियर ने जीविका दीदी समेत तीन महिलाओं को पीटा
विज्ञापन