गुठनी में शराब से भरी कंटेनर जब्त, एक गिरफ्तार

0
arrest

परवेज़ अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को फिर गुठनी पुलिस श्रीकर पुर चेक पोस्ट से शराब से भरी कंटेनर को जप्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर ली है।थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहद यूपी की तरफ से आ रही पीबी 13 बीएफ 0823 नंबर की कन्टेनर को संदेह के आधार पर जाँच की गई तो प्लाई वुड से बने पाँच बक्सों में बंद कर 180 एमएल क्रेजी रोमियो शराब की 559 पेटियाँ रखी हुई मिली।वैसे बिहार सरकार के कड़े मद्यनिषेध कानून और पुलिस की लाख सख्ती के वावजूद शराब माफिया अपने काले कारनामों को विराम देने नजर नहीं आ रहे हैं।हालांकि हरियाणा और पंजाब से शराब को वाहनों में छुपाने के नये नये तरकीबों का ईजाद कर तस्कर कई प्रदेशों की पुलिस को ठेंगा दिखाते हुवे बिहार की सीमा तक वाहन लाने में हमेशा सफल हो जा रहें हैं। लेकिन तस्कर ज्यों हीं श्रीकर पुर चेक पोस्ट पार कर मद्यनिषेधित प्रदेश विहार में प्रवेश करते हैं।गुठनी पुलिस की पैनी नजर के शिकार हो जाया करते हैं।तस्करी में प्रयुक्त वाहन से गिरफ्तार व्यक्ति हरियाणा के हिसार जिला अंतर्गत हांसी तहसील के हाजम गाँव निवासी श्री रामलाल का पुत्र दिलीप सिंह ने पुरानी अंदाज में जैसे हर बार गिरफ्तार तस्कर गाड़ी में रखे माल के विषय मे अनभिज्ञता व्यक्त करते हैं, बताया कि गाड़ी हरियाणा से बिहार के मोतिहारी शहर जा रही थी।गाड़ी में कौन सा माल रखा है मुझे कुछ भी मालूम नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali