परवेज़ अख्तर/सिवान:- शनिवार सुबह बड़हरिया तरवारा मुख्य मार्ग पर सफी छपरा गांव के समीप तरवारा की तरफ से आ रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया । जिससे साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक सदरपुर गांव निवासी मो0 गाजी का पुत्र पप्पू बताया जाता है जो रोजाना की तरह सुबह साइकिल पर सवार हो कंधे पर बैग लिए स्कूल जा रहा था। इसी बीच बेकाबू रफ्तार की चपेट में आ गया। घटना के बाद चालक, खलासी , ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़ा कर फरार हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी रोते बिलखते यहां पहुंच गए। परिजनों की चीख और चिल्लाहट से माहौल गमगीन हो गया। देखते देखते यहां एकत्रित लोगों का गुस्सा तेज हो गया। फिर आक्रोशितों ने बड़हरिया -तरवारा मुख्य मार्ग को सफी छपरा गांव के समीप जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच जानकारी पाकर दल -बल के साथ घटनास्थल पहुंचे थानाध्यक्ष बड़हरिया मनोज कुमार, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार तथा अन्य सहायक पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे । गुस्साए ग्रामीण ट्रक मालिक और चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग तथा उचित मुआवजे के साथ -साथ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति की मांग पर अड़े हुए थे। इनकी फरियाद थी कि पप्पू की जान बड़े वाहनों की बेकाबू रफ्तार , और बैढंगी सड़क ने ली है। और इन दोनों के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है। लोगों का गुस्सा इतना तेज था कि घंटों लाश सड़क पर ज्यों के त्यों पड़ा रहा तथा बड़हरिया -तरवारा मुख्य मार्ग भी घंटो जाम रहा। स्थिति गंभीर होते देख जीबी नगर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर, भी यहां पहुंचे लेकिन लोगों ने एक ना सुनी। अंततः एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय को घटनास्थल पहुंचना पड़ा, काफी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ यहां पहुंचे एसडीपीओ ने सूझबूझ से काम लेते हुए एकत्रित भीड़ को हटाया और काफी मशक्कतों के बाद लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सिवान तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को थाने भेजा गया।
बड़हरिया – तरवारा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर, चपेट में आया साइकिल सवार की मौक़े पर दर्दनाक मौत
विज्ञापन