ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के हरपुर स्थित ज्ञान भैरव ग्लोबल स्कूल में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर लोगों को उर्जा संरक्षण के साथ प्रदूषण से बचने के तरीके बताये। छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए। इस सामूहिक विज्ञान प्रदर्शनी का अर्थ लोगों को ऊर्जा संरक्षण के साथ स्वच्छता से जोड़ने और उनके मूल्यों से अवगत कराना था। बच्चों ने अपने साइंस मॉडल के माध्यम से वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों उनके संरक्षण तथा उपयोग के तरीके बताए। वर्ग नवम के प्रखर प्रताप, हिमांशु आदि बच्चों ने ड्रोन का मॉडल प्रस्तुत किया जबकि वर्ग षप्टम और सप्तम के बच्चों में राज आर्यन ठाकुर, विकास शर्मा,आयुष मिश्रा, सुधांशु गुप्ता, सोनल कुमारी आदि ने प्लास्टिक और कूड़े-कचरे के रीसाइक्लिंग, पुनः उपयोग और उनसे ऊर्जा उत्पन्न करने के तरीके सुझाए ।उपस्थित लोगों ने उनके इस कार्य को खूब सराहा और अपने-अपने तर्क दीए। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध निदेशक एन डी मिश्र ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं बच्चों के मानसिक और तार्किक क्षमता को बढ़ाने के लिए उत्तरदाई होती हैं ।अतः स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है । मौके पर विज्ञान शिक्षक आनंद प्रकाश स्वपन चक्रवर्ती के साथ आशुतोष तिवारी, पुष्कर विश्वकर्मा ,ऋषिकेश तिवारी अभिषेक तिवारी ,विनीता तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali