परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नाप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। जिसमें 6 माह से ऊपर के बच्चों को पूरक आहार का सेवन कराया गया। साथ ही सामुदायिक सहभागिता के जरिए ऊपरी आहार से संबंधित व्यवहार परिवर्तन में सुधार के लिए आईसीडीएस द्वारा की गयी नई पहल के अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ऊपरी आहार अभ्यास दिवस भी आयोजित किया गया।
विज्ञापन
पूरक आहार के जरूरतों पर हुई चर्चा
आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीतू सिंह ने बताया अन्नाप्राशन दिवस के असवर पर 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी।