परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार के एक आभूषण व्यवसायी से चार लाख रुपये की रंगदारी की मांग गई है। इसके साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकीदी गयी है। आभूषण व्यवसायी नौतन बाजार का बलजोरी उर्फ सुरेन्द्र सोनी है। व्यवसायी ने आवेदन देकर रंगदारी मांगने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। व्यवसायी ने बताया कि नौतन निवासी एक युवक ने उसकी ज्वेलरी की दुकान पर छह अक्टूबर को एक चिट्ठी गिराकर उसके माध्यम से चार लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद मोबाइल पर फोन करके रुपये की मांग करता रहा। इस दौरान उसने कुचायकोट-मीरगंज मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप पर रुपये लेकर पहुंचने की बात कही। स्वर्ण व्यवसायी पुलिस को सूचना देने के पैसे देने पहुंचा। लेकिन, युवक पुलिस की निगरानी की आशंका में वहां पैसे लेने के लिए नहीं पहुंचा। इसके बाद व्यवसायी ने पुलिस को आवेदन देकर फोन करने वाले का मोबाइल नंबर भी दिया। पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर आरोपित को नौतन बाजार स्थित उसके कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि गिरफ्तार युवक नौतन निवासी अभय कुमार उर्फ सुनील कुमार है। पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया।
आभूषण व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले को जेल
विज्ञापन