परवेज़ अख्तर/मांझा(गोपालगंज):- जिले के मांझा प्रखंड के अंतर्गत माधव उच्च विद्यालय टेन प्लस टू में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत 8 लाख के लागत से बने कमरा का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदस्य विधान पार्षद प्रोफ़ेसर वीरेंद्र नारायण यादव एवं जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल प्रधानाध्यापक बृज बिहारी शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन में बदलाव होता है. शिक्षा नहीं होने से मानव जानवर के समान है. मनुष्य के जीवन में शिक्षा एक ऐसी धन है. जो कोई भी बांट नहीं सकता. उद्घाटन के दौरान बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम को भव्य स्वागत किया. वही प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र बारी में सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं जिला अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने कहा कि किताब का जवाब किताब से दिया जाना चाहिए. उनका मानना था कि तीर और तलवार से मसला हल नहीं होता. उधर उन्होंने पढ़ने की तरफ जोड़ दिया. शिक्षा से ही समाज का देश का कल्याण होगा. ऐसा उनका मानना था. बच्चे कल देश के भविष्य हैं. इसलिए उन्हें पढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. मौके पर मुखिया मनोरंजन सिंह, अशोक कुमार पटेल, अनिल यादव, सुमंत कुमार, सहित सभी जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विधान परिषद सदस्य ने किया कमरा का उद्घाटन
विज्ञापन