परवेज अख्तर/सिवान :- सोमवार को होने वाले दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में 313 पोलिंग पार्टी के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। कुल 377 पोलिंंग पार्टी को योगदान कराकर राशि वितरण की गई। जबकि 64 रिजर्व पोलिग पार्टी को रखी गई हैंराशि भुगतान नहीं की गई ।रिजर्व पार्टी को रविवार को राशि का भुगतान किया गया। 377 पार्टियों को 37 लाख 70 हजार रुपये की राशि कर्मियों के बीच वितरण हो रही हैं । दौरान एसडीओ मंंजीत कुमार ने पोलिंग पार्टियों की रखरखाव एंव व्यवस्था की जायजा एसडीओ ने बताया कि बूथों पर समय से पंहुचने एवं समय से माँक पोल एवं मतदान शुरू करने का दिशानिर्देश कर्मियों को दिया गया। बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के दारौंदा 127, सिसवन 114 व हसनपुरा के 72 बूथ सहित 377 बूथों केे कर्मियों को योगदान किया। डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ मंजीत कुमार,बीडीओ रीता कुमारी, बीईओ अजय कुमार, जीपीएस सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, रमेन्द्रनाथ श्रीवास्तव, वेदप्रकाश शर्मा, विकास कुमार, धीरेन्द्र कुमार सिंह आदि के सहयोग से मतदान सामग्री वितरण की गई।
पोलिंग पार्टी के बीच मतदान सामग्री का वितरण
विज्ञापन