चेहल्लुम का पहलाम आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया

0

परवेज अख्तर/सिवान:- मोहर्रम पर्व के चालीसवे दिन मनाया जाने वाला पर्व चेहल्लुम का पहलाम जुलूस रविवार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। गवारा जुलुश शनिवार की रात में निकाला गया था। यह पर्व पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल. के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलै. की शहादत की याद में मनाया जाता है। हजरत इमाम हुसैन अलै. ने इस्लाम को बचाने के लिए अपने 72 साथियों के साथ कर्बला के मैदान में शहीद हुवे थे। उन्ही की याद में मोहर्रम और चेहल्लुम मनाया जाता है। शहर के कई मोहल्लों से आखडा निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गो शांति वट वृक्ष के रास्ते नया किला के मैदान में पहुँच कर समापन हुवा।aakhda अखाड़े में कई तरह की झांकिया भी निकाली गई थी। नया किला में इसरो मिज़ाइल बनाया गया था वही कागजी मोहल्ला में टैंक व मिज़ाइल के साथ मदीना शरीफ व भव्य गेट बनाया गया था। आखाड़ा में लोग लाठी भाज रहे थे व करतब भी दिखा रहे थे। चेहल्लुम पर्व के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट था जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। शांति वट वृक्ष के समीप प्रशासनिक कैम्प बनाया गया है। जिसमे वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। नया किला के मैदान में जिला प्रशासन द्वारा लाइट बत्ती व पीने के लिए चापाकल की व्यवस्था की गई है। शहर के पोखरा, शेख मोहल्ला, मखदूम सराय, कागजी मोहल्ला, नया बाजार, पुराना किला, नया किला, लक्ष्मीपुर के अलावा बिंदुसार और हकाम से भी चेहल्लुम का आखडा जुलूस निकाला गया था जो देर रात तक नया किला के मैदान में पहुँच कर समापन हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

aakhda chauki hasan

चौकी हसन मे चहालूम का अखाड़ा शांति पुरबक संपन हुआ जिसमे चौकी हसन के आस पास के गाँवो से अखाड़ा निकाला गया प्रशासनिक ब्यावस्था जबर्दस्त तरीके से चाक चौबंद थी , जी. बी. नगर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह एवं दारोगा अजय कुमार सिंह मोर्चा संभाले हुए थे, साथ ही जदयू के बारिसठ नेता अब्दुल करीम रिजवी, चौकी हसन के मुखिया अभिषेक कुमार सिंह एवं आस पास के बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे l