आयुर्वेदिक टीकाकरण बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में कारगर, अनुराधा

0

102 बच्चों को कराया गया निशुल्क स्वर्णप्राशन

परवेज़ अख्तर/सिवान:- आरोग्य भारती जिला शाखा व डाबर इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान मे शहर के मालवीय नगर मे निशुल्क स्वर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निशुल्क 102 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुराधा गुप्ता पुर्व नगर सभापति व नगर पार्षद तथा काजल बाला ने बच्चों को स्वर्णप्राशन करा कर किया। सर्वप्रथम सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच किया गया।पुनः उनके प्रकृति के अनुसार अभिभावकों को पोषण की जानकारी प्रदान किया गय। अभिभावकों को सम्वोधित करते हुए अनुराधा गुप्ता ने कहा की स्वर्णप्राशन एक आयुर्वेदिक टीकाकरण है जो बच्चों के सम्पूर्ण विकास मे कारगर है।इससे मानसिक व शारिरिक विकास भी होता है। वही काजल बाला ने कहा कि स्वर्ण व गौ घृत से मिश्रित इस औषधि मे ब्राह्मी का योग है जो बच्चो के मानसिक विकास मे काफी लाभप्रद है। इसका नियमित प्रयोग बच्चों को दिव्यता की ओर ले जाता है। पढने ,समझने मे काफी सुविधा होती है। बच्चों के स्वास्थ्य विषय पर चर्चा करते हुए डा के डी रंजन असिस्टेंट प्रोफेसर सह राज्य संयोजक डा के डी रंजन ने कहा की स्वर्णप्राशन लेने वाले बच्चों को चमकी वुखार नही हो सकता है,वही वायरल संक्रमण की सम्भावना भी कम से कम रहती है। छः माह तक इस खुराक को लेने वाला बच्चा मेधावी हो जाता है। यह आरोग्य भारती के द्वार विगत एक वर्ष से सिवान मे चलाया जा रहा है। कार्यक्रम मे अर्जुन कुमार, सोनु श्रीवास्तव, राधेश्याम प्रसाद, अमित कुमार, प्रभाकर पान्डेय उर्फ गोल्डेन बाबा,अनामिका, श्रेया,रश्मि, अंगिका ने भी सक्रिय सहयोग किया। स्वर्णप्राशन के लिए समय से पुर्व अभिभावक अपने नौनिहालों को काफी संख्या मे लेकर पहुंच गये थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali