परवेज़ अख्तर/सीवान:- महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग पंचायत के सरपंच आकोपुर बढ़ई टोला गांव निवासी सरपंच रुबी देवी पति व्यास कुमार शर्मा के घर में चोरों ने करीब रात के दो बजे मेन गेट को तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये. उसके बाद रुम में प्रवेश कर आलमारी में रखा सोने का झुमका, बाली, मंगल सूत्र, पायल, कागजात, नकदीदस हजार रुपया भी लेते गये. इसकी जानकारी सरपंच पति व्यास कुमार शर्मा को उस समय हुई जब वह शौच के लिये सुबह रुम से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि आलमारी को चोरों ने तोड़ दिया है. इसके बाद उसमें रखे समान को निकाल कर बाहर फेंक दिया है. साथ ही उसमें रखा गहना, रुपया निकाल कर कपड़ा को जमीन पर फेंक कर चलते बने है. यह देख उन्होंने हल्ला किया तो गांव के लोग उनके घर पहुंच कर चोरी की जानकारी प्राप्त किया. घर से बाहर निकलने के बाद कुछ दूर स्थित खेत में चोरों ने कुछ कपड़ा व काजगाज फेंक दिया था. इसके बाद उन्होंने चोरी होने की जानकारी महादेवा ओपी थाना की पुलिस को दी. थाना में पहुंच कर सरपंच पति व्यास कुमार शर्मा ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया है.
सरपंच के घर से दस हजार नकद समेत एक लाख की चोरी
विज्ञापन