परवेज अख्तर/सिवान:- पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से चर्चा में आए अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कोर्ट से गुहार लगाई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत में आवेदन देकर लड्डन ने अपनी माली हालत खराब होने की सूचना दी है। लड्डन के अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने लड्डन की ओर से अदालत में याचिका दाखिल कर निवेदन किया है कि लड्डन आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तथा इस संकट से उबरने के लिए उसको जमीन बेचने की आवश्यकता है। ऐसा तभी संभव है जब वह सिवान में आकर अपना जमीन बेच सके और तंगी से उबर सके। सुनवाई के समय वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के तहत अदालत में भागलपुर सेंट्रल कारा से लड्डन की पेशी हुई। अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने अदालत से निवेदन किया की प्रशासनिक कारणों से वर्तमान में लड्डन भागलपुर सेंट्रल कारण बंद है। वासिंद्र नाथ पांडेय हत्याकांड मामले में भी लड्डन नामजद अभियुक्त है। हुसैनगंज थाना कांड संख्या 356/17 में आवेदन देकर लड्डन ने जमीन बेचने की अनुमति अदालत से मांगी है। दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अदालत ने लड्डन को जमीन विक्रय करने की अनुमति प्रदान करते हुए आगामी 8 मई को कोर्ट में पेश करने का आदेश पारित कर दिया। अदालत ने जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान एवं रजिस्टर को भी आदेश की प्रति प्रेषित करने का आदेश पारित कर दिया है। विदित रहे कि अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभियुक्त है। मामले की सुनवाई सीबीआई अदालत कर रही है। इस बीच होमगार्ड के जवान वासिंद्र नाथ पांडे हत्याकांड मामले में भी मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में लड्डन नामजद है। जेल में बंद रहने के कारण आर्थिक तंगी से उबरने को लेकर अदालत में उक्त आशय का आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दिया है जिस पर अदालत ने आदेश पारित करते हुए 8 मई की तिथि पेशी के लिए निर्धारित की है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
8 को होगी लड्डन की सीवान कोर्ट में पेशी, आर्थिक तंगी का दिया हवाला
विज्ञापन