सीवान में दीपावली की रात युवक की गोली मारकर हत्या

0

महादेवा ओपी थाना के आंकोपुर गांव की घटना

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आंकोपुर गांव में दीपावली की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बबन मांझी का पुत्र शंभू मांझी(40) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपावली की रात आंकोपुर गांव में शंभु मांझी के घर के पास गांव के कुछ जुआ खेल रहे थे. मृतक की मां ने बताया कि जब मेरा बेटा घर से बाहर निकला तो मैने उसे जाने से मना किया. परंत वह नहीं माना. इस बीच जैसे ही वह जुआ खेलने वाले लोगों के पास गया, पहले से घात लागये कुछ लोगों ने उसके सिर में गोली मार दिया. इधर गोली लगने के बाद शंभू मांझी अचेत हो गया. आनन-फानन गांव के लोग उसे सदर अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद मृतक की और भाई सहित गांव के लोग हंगामा करने लगे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हंगामा के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व अन्य कर्मचारी डर से इमरजेंसी वार्ड छोड़कर भाग निकले. परिजनों ने होमगार्ड के जवानों से पुलिस के आला अधिकारियों का नंबर मांगा. परंतु नंबर नहीं देने पर होमगार्ड जवानों के साथ भी कहासुनी हुई. वहीं अस्पताल में मृतक का फोटो लेने पर भी कुछ लोगों ने हंगामा किया. हालांकि बाद में पता चला कि फोटो खींचने वाला व्यक्ति मृतक का फोटो नहीं, बल्कि अपने नवजात भांजी का फोटो खींच रहा था. बाद में परिजनों शव को लेकर किसी निजी चिकित्सक के पास दिखाने चले गए. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित दल बल के साथ अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं मृतक शंभु मांझी के शव को लेकर परिजन वापस सदर अस्पताल पहुंचे. सूचना पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे व एसडीएम संजीव कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने मामले को शांत कराया. मामले में मृतक की मां लक्ष्मीना देवी ने गांव के ही बाबू तिवारी, कुख्यात रॉबिन व कुख्यात आफताब को जामजद करते हुए चार से पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने महादेवा ओपी थाने में दिये आवेदन में एक साजिश के तहत उक्त पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया।