परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला सभागार कक्ष में जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता की अध्यक्षता में छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई .इसमें जनप्रतिनिधि के साथ बुद्धजीवियों ने हिस्सा लिया .जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम छठ पर्व को अमन शांति एवं साहादेपूर्वक मनाये जाने को लेकर शांति समिति के सभी सदस्यों से सुझाव लिये गये . शांति समिति समस्या द्वारा अपने – अपने विचार रखे गये . उन्होनें प्रशासन से ट्रैफिक , प्रकाश , सुरक्षा एवं घाटों की चता हतु अनुरोध किया .तत्पश्चात् छठ पर्व को सौहार्दपूर्वक मनाये जाने की अपील के साथ जिला पदाधिकारी द्वारा शांति समिति के सभी सदस्यों को संबोधित किया गया . उनके द्वारा बताया गया कि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार के परेशानी न हो इसके लिये प्रशासन की तरफ से कडे इंतजाम किये जा रहे है . पूजा घाटों पर पर्याप्त रोशनी एवं साफ – सफाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेश जारी किये गये है. नगर परिषद द्वारा घाटों की सफाई एवं बेरिकेडिग की जा रही है . आप सभी छठ पर्व को सौहार्दपूर्वक मनाये.अफवाहों पर ध्यान नही दे अक्सर पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया जाता है , जिसे विधि – व्यवस्था भंग होती है. अतः शरारती तत्वों के द्वारा यदि कोई अफवाह फैलाया जाता है तो सबकी जिम्मेवारी है कि वो इसकी सूचना जिला प्रशासन को अविलम्ब दे ताकि सौहार्द का माहौल खराब नही हो एवं माहौल बिगाडने वाले शरारती तत्वों पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय . जिला प्रशासन द्वारा किसी को कोई दिक्कत नही हो इसके लिये विशेष ध्यान रखा जा रहा है . आप सभी भी इसका ख्याल रखेंगे कि फिसलन वाली घाटों एवं गहरे पानी वाले घाटों पर अनावश्यक रूप से कोई न जाय।इस मौके पर एसडीओ संजीव कुमार,एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय,समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
छठ पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
विज्ञापन