परवेज़ अख्तर/उचकागांव(गोपालगंज):- जिले के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे, उचकागांव, नवादा परसौनी, सांखे खास, पांडेय मथौली, परसौनी खास सहित एक दर्जन छठ घाटों का सीओ रामवचन राम, बीडीओ संदीप सौरव और थानाध्यक्ष किरण शंकर द्वारा घूम घूम कर निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुखिया से घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। छोटका सांखे छठ घाट पर निरिक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा घाट पर अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे लोगों के विरुद्ध पोखरे में नाली का पानी बहाने के विरुद्ध शिकायत किया गया। जिसे जांच करने के बाद सीओ रामबचन राम द्वारा छठ पर्व को देखते हुए संबंधित लोगों को जल्द से जल्द पोखरे में जाने वाले नाली के पानी को रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान छोटका सांखे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी द्वारा जल्द से जल्द छठ घाटों के साफ सफाई के साथ-साथ बैरिकेडिंग करवा लेने का आश्वासन दिया। वहीं सांखे खास पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश यादव और नवादा परसौनी के मुखिया अच्छेलाल यादव ने कहा कि छठ व्रतियों कोई परेशानी ना हो इसके लिए छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ बैरिकेडिंग और रोशनी की व्यवस्था कराई जा रही है। छठ घाट पर आने वाले छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा।
उचकागांव में बीडीओ सीओ ने किया किया छठ घाटों का मुआयना, दिया निर्देश
विज्ञापन