परवेज़ अख्तर/सीवान:- बुधवार की शाम 55174 की गाड़ी से नशा खुरानी का शिकार हुआ एक यात्री को आरपीएफ के जवानों ने दरौंदा स्टेशन पर उतारा. जिसके बाद दरौंधा पीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया. इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नशा खुरानी के शिकार हुए यात्री को इलाज करने आये आरपीएफ जवान हरिद्वार सिंह ने बताया कि हमलोगो ने दरौंदा में इस नशा खुरानी के शिकार हुए यात्री को ट्रेन से उतारा. जिसके बाद इसे स्थानीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस व्यक्ति के पास से हमें कोई भी पहचान पत्र नहीं मिल पायी और ना ही कोई अन्य कागजात मिली है.इस व्यक्ति के पास एक छोटा मोबाइल था जो इसके पॉकेट में था. इसी के सहारे हमने इसके परिजनों को दूरभाष से इसकी जानकारी दी. नशा खुरानी के शिकार हुए व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिले के जमशड़ हाता गांव निवासी रामेश्वर राम के पुत्र हरकेश राम के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. जो छठ पर्व में में अपने घर आ रहे थे.
बेहोशी के हालत में रेलयात्री को आरपीएफ ने उतारा
विज्ञापन