लोक आस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ आज नहाए खाए के साथ प्रारंभ

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- छठ व्रतियों ने आज नहाए खाए के साथ इस पवित्र महापर्व की शुरुआत की दीपावली के समापन के बाद पर्व की तैयारी छठ व्रतियों द्वारा शुरू कर दी गई थी लोक आस्था के महापर्व के प्रथम चरण में आज नहाए खाए के साथ पर की शुरुआत हो गई शहर से लेकर गांव तक छठ की धूम मची हुई है और अन्य प्रांतों में रहने वाले परदेसी छठ पर्व को लेकर अपने घर पहुंच चुके हैं कल तक गांव के जिन गलियों में सन्नाटा पसरा था आज उन गलियों में बच्चों की किलकारियां और खिलखिला गुमान हो रही है छठ घाटों की साफ-सफाई और सजावट के लिए विभिन्न समाजसेवी संगठनों एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्परता देखी जा रही है घाटों की साफ-सफाई और रंगाई पुताई के कार्य में छठ व्रतियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी लगा हुआ है जहां वरीय पदाधिकारी निरीक्षण के साथ साफ सफाई के कार्यों के अति शीघ्र निष्पादन का निर्देश भी दे रहे हैं छठ व्रत को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों पर कपड़ा फल पड़ाका मिठाई आदि के दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali