परवेज़ अख्तर/कटेया(गोपालगंज):- गुरुवार के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर कटेया प्रखंड के विद्यालयों में प्रभात फेरी लगवाया गया। वही चेतना सत्र के बाद भाषण, गीत ,वाद विवाद एवं एकता के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।वहीं प्राइवेट स्कूल यूनियन कटेया के तत्वधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कई विद्यालय में बच्चों ने दौड़, लेख प्रतियोगिता संगीत व चेतना सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें 100 मीटर की दौड़ में टैगोर पब्लिक स्कूल कटेया से अरविंद, संदीप, खुशी, जिया, अमित, सुमित, लक्ष्मी, खुशी। टैगोर शिक्षा निकेतन कटेया से साहिल गोंड़,निपु कुमार। बेबी डॉल पब्लिक धनौती से वीरेंद्र कुमार, आंचल, महात्मा गांधी शिक्षा निकेतन गौरा से मनोहर चौरसिया, चंदन भारती, प्रकाश गुप्ता एवं लेख प्रतियोगिता में छात्रा याचिका कुमारी ,अंशु कुमारी एवं राधिका कुमारी विजेता घोषित की गई।सभी बच्चों को प्राइवेट स्कूल यूनियन की तरफ से सम्मानित भी किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
विज्ञापन