6 नवंबर को संभाले के सामने उपवास करेंगे छात्र
परवेज़ अख्तर/सिवान :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड सम्मेलन आज महाराजगंज के गोरख सिंह कॉलेज के समीप हुई। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय महाराजगंज एवं 23 सदस्यीय दरौंदा प्रखंड इकाई गठित की गई। जिसमें महाराजगंज प्रखंड में अमजद अंसारी को अध्यक्ष,राहुल कुमार को सचिव, नेहा खातून एवं मैनुद्दीन अंसारी को उपाध्यक्ष,अमित कुमार एवं नाजनीन खातून को सह सचिव और अनूप कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि दरौंदा प्रखंड में नवाज़ शरीफ को अध्यक्ष,विजय कुमार को सचिव, राहुल कुमार एवं संतोष पटेल को उपाध्यक्ष, अरशद एवं नंदन कुमार को सह सचिव और मोईन अली को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं तारिक रजा, जियाउल हक, आसिफ अली, पुनीत कुमार, अरबाज़ आलम, गोविंदा कुमार, नियाजुद्दीन अंसारी, मनीष कुमार,प्रभात कुमार, सुजीत कुमार को महाराजगंज एवं जावेद आलम, रंजन कुमार, विशाल पटेल, मोहित सिंह, इमरान अहमद, हसमुद्दीन को दरौंदा प्रखंड इकाई में चुना गया। इससे मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि एआईएसएफ देश का पहला छात्र संगठन है। जिसने आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया। 19 से 22 दिसंबर को सिवान में होने वाले संगठन के 32वें राज्य सम्मेलन की चर्चा की। इससे पूर्व उदघाटन करते हुए अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि समान स्कूल प्रणाली लागू करने से हीं छात्रों एवं शिक्षकों का हीं नहीं समग्र शिक्षा का आंदोलन सुरक्षित हो सकता है। जिला संयोजक शशि कुमार ने कहा कि रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रोजगार छीने जाने, पीजी तक मुफ्त शिक्षा के राज्य सरकार के आदेश को लागू करने के लिए एआईएसएफ के राज्यव्यापी आह्वान पर 6 नवंबर को समाहरणालय के सामने उपवास होगा। अध्यक्षता जिला सह संयोजक तारिक रजा ने किया। मौके पर अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नौशाद अली भी मौजूद थे।