लापरवाह विद्युत कर्मियों के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई, मांझी

0
transformer

परवेज अख़्तर/सीवान:- जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के करोम गांव निवासी रामाधार तिवारी की टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. इसकी सूचना पर भाजपा नेता शिव कुमार मांझी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल परिजनों से मिला. परिजनों का ढ़ाढ़स बंधाते हुये श्री मांझी ने कहा कि लापरवाह विद्युत कर्मियों के चलते कहीं घरों एवं जमीन के काफ़ी नजदीक से तार लटकते रहता है तो कहीं टूट कर गिरे हुए तार में भी करंट रहता है. आए दिन ऐसी लापरवाही के कारण विद्युत से जलने एवं मरने की घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे कर्मियों के विरुद्ध उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. श्री मांझी ने मृतक के आश्रितों को 20 लाख रुपए का मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की. शिष्टमंडल में श्री मांझी के अलावा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भाजपा नेता अंबरीश कश्यप, पवन सिंह, चन्दन सिंह, गिरीश कुमार सिंह, सौरभ सिंह मंटू, रमेंद्र यादव, नन्द किशोर यादव आदि शामिल थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali