परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड परिसर में 1 नवम्बर से शिक्षक नियोजन को ले आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें गुरुवार तक कक्षा एक से पांच तक 412 व कक्षा 6 से 8 में 728 आवेदन प्राप्त किए गए। इस संदर्भ में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो कि 9 नवम्बर तक कि जाएगी। जो भी टीईटी, बीएड अभ्यर्थी हैं वे अपना आवेदन उक्त समय के अंतराल में कर लें। इस अवसर पर अब्दुर्रहमान अंसारी तथा संतोष यादव आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन

















