तीन की हुई गिरफ्तारी
40 से 45 अज्ञात पर भी मामला दर्ज
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर- दरौली मुख्य सड़क को पतार बाजार में रविवार को पूर्व में पतार बाजार में हुई मारपीट की घटना के आक्रोश में दर्जन भर लोगो द्वारा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो पर स्थानीय पुलिस ने 12 लोगो पर नामजद और 40 से 45 लोगो को अज्ञात मामला दर्ज किया है.इस मामले थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि सोनकरा निवासी राजेंद्र यादव व असाव थाना के बभनौली गांव निवासी मालिक दुबे के समर्थकों के साथ सड़क को जाम कर यातायात बाधित की गई थी।सड़क जाम की सूचना मिलने के साथ ही पहुँचने पर सड़क जाम करते हुए लोगो को समझने की प्रयास किया.नही मानने पर हल्की बल का भी प्रयोग करना पड़ा। तब जाकर सड़क जाम टूटा.इन्होंने बताया कि इस मामले में 12 लोग नामजद 40 से 45 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.जिनमे मुख्य रूप से अभिमन्यू यादव,रंजीत यादव,भोला यादव,भूवर यादव,प्रदुमन यादव, विश्वजीत दुबे,आदर्श दुबे,विनोद दुबे,बृजमोहन दुबे समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों की नाम शामिल है .जिन पर थाना कांड सं 209/ 19 के तहत तीन गिरफ्तार लोगो को सिवान जेल भेज भेज दिया गया है.जो गुड्डु यादव, विनय दुबे, व श्रवण यादव की नाम शामिल है.और लोग भागने में सफल रहे.थाना प्रभारी ने बताया कि नामजद लोगो के गिरफ्तारी के लिए छपेमारी जारी है।